फर्जी दरोगा बनकर रूआब झाड़ते सैफई के पत्रकार सुघर सिंह कानपुर में गिरफ्तार

इटावा सैफई आवाम ए अजीज हिंदी साप्ताहिक


समाजवादी धरती सैफई गाँव के लाडले दुलारे शिक्षामित्र व कथित पत्रकार सुघर सिंह अपने दो साथियो के साथ कानपुर नगर के थाना नजीराबाद पुलिस की चेकिंग के दौरान भेंट चढ़ गये सफेद कलर की बोलेरो up 75x 2323 पर अपने दो साथियों के साथ विशेष पुलिस अधिकारी की नेमप्लेट के साथ सवार सुघर सिंह कोकाकोला चौराहे पर पुलिस अधिकारियों पर पुलिसिया अंदाज में रोआब झाड़ते धर लिये गये।पुलिस भी कहती रही "बहोत देर से दर पर तेरे लिये आँखे टिकी थी, हुजूर आते आते बहोत देर कर दी"


पत्रकारिता के नाम पर भोकाल


काफी लंबे समय से सैफई के भाऊपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र के रूप में तैनात सुघर सिंह को पत्रकार बनने का शुरू से चस्का लगा था और काफी वर्षो से पत्रकारिता की आड़ में रोआब झाड़ना उनके बायें हाथ का खेल था,प्रदेश में समाजवादी सरकार के रहते सुघर सिंह सैफई में मुलायम परिवार में अपनी नजदीकियां बताकर पुलिस अधिकारियों व नेताओ से पत्रिका में  विज्ञापन के नाम से लाखों के बारे न्यारे करने वाले सुघर सिंह अब कानपुर जेल में यह जरूर गुनगुनाने के लिये रह गये"मसीहा मेरे तूने बीमारे गम की दवा लाते लाते बहोत देर कर दी।।


पुलिस सब इंस्पेक्टर का कार्ड बरामद


कानपुर में कोकाकोला चौराहा पर थाना नजीराबाद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सुघर सिंह की काली फिल्म लगी बोलेरो को रोक कर चेकिंग की तभी सुघर सिंह ने अपने को पुलिस अधिकारी और पत्रकार बताकर पुलिस अधिकारियों को गेयर में लेने की कोशिश की लेकिन नजीराबाद इंस्पेक्टर मनोज कुमार रघुबंशी के आगे नही चल सकी और सुबह थाने में हाथो में मुकदमा नम्बर लिखी तख्तियाँ पकड़ाकर पत्रकारों के सामने फोटो फ्रेम करवा दिया।2015 से 2025 तक कि बेधता का पुलिस उप निरीक्षक का कार्ड जिस पर एसएसपी आगरा की सील लगी हुई है बरामद के साथ साथ 315 बोर की एक पोनिया और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किये।।पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 44/2020 और 45/2020 धारा 3/25 171,419,420,467,468,471,120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।।।।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता