मत दो फांसी, देश की सेवा करना चाहते हैं दोषी, वकील का नया दांव

 Aawam a ajeej Hindi weekly निर्भया केस में दोषियों की फांसी का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की अलग-अलग याचिकाएं खारिज कर दीं। इसके साथ ही यह तय हो गया है कि विनय शर्मा, मुकेश सिंह, पवन गुप्ता और अक्षय कुमार को शुक्रवार सुबह 5.30 बजे फांसी दे दी जाएगी। पटियाला हाउस कोर्ट ने जैसे ही डेथ वारंट खारिज करने वाली याचिका खारिज की, दोषियों के वकील एपी सिंह ने कोर्ट के बाहर आकर नया दांव खेला। एपी सिंह ने मीडिया से कहा, चारों दोषी देश की सेवा करने के लिए तैयार हैं। उन्हें चाहे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर भेज दें या डोकलाम भेज दें, वे तैयार हैं।


एपी सिंंह ने यह भी कहा कि वे इसको लेकर कोर्ट में हलफनामा भी देने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें फांसी नहीं दी जाए, क्योंकि चारों पहले ही काफी कुछ भुगत चुके हैं। बता दें, सुनवाई के दौरान गुरुवार को भी भारी ड्रामा हुआ। वकीलों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। सुनवाई के दौरान एपी सिंह ने पूरी कोशिश की कि फांसी टल जाए। जज ने भी इस दौरान कई बार सवाल पूछा कि किस आधार पर एपी सिंह दोषियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि वे अपने सभी अधिकारों का इस्तेमाल कर चुके हैं


अक्षय की पत्नी पहुंची


अक्षय की पत्नी ने तलाक का केस दायर किया है। पत्नी उस केस की सुनवाई में नहीं पहुंची, लेकिन पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच गई। बताते हैं कि जैसे ही याचिका खारिज हुई, वह कोर्ट रूम में बेहोश भी हो गई।











रोते हुए निर्भया की मां बोली- बेटी को इन्साफ मिलने जा रहा है पटियाला कोर्ट के फैसले के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि सात साल बाद उनकी बेटी को इन्साफ मिलने जा रहा है। निर्भया के पिता ने भी कहा कि यह केस देश के लिए नजीर बनेगा, क्योंकि दोषियों ने कानून की कमजोरियों का फायदा उठाने की कोशिश की है। साथ ही आने वाले समय में दरिंदे देश की बहू-बेटियों के साथ दुष्कर्म करने से पहले कानून से डरेंगे।











टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता