हाकी इंडिया ने सारी जूनियर, सब जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप स्थगित की

नयी दिल्ली, 17 मार्च (आवाम-ए-अजीज हिंदी साप्ताहिक) हाकी इंडिया ने कोविड 19 महामारी के चलते सोमवार को अपनी सारी जूनियर और सब जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप स्थगित कर दी जो 10 अप्रैल से शुरू होने वाली थी । हाकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड ने यह फैसला लिया। भारत में सौ से अधिक लोग कोविड 19 टेस्ट में पाजीटिव पाये गए हैं और दो की मृत्यु हो चुकी है । दुनिया भर में इससे 6000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और संक्रमित लोगों की संख्या डेढ लाख से अधिक है । हाकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने एक बयान में कहा ,‘‘ खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर हाकी इंडिया ने सालाना राष्ट्रीय जूनियर, सब जूनियर चैम्पियनशिप स्थगित करने का फैसला किया है ।’’ विभिन्न राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की नयी तारीखें इस प्रकार है । 1 . दसवीं हाकी इंडिया जूनियर महिला चैम्पियनशिप 2020 (बी डिवीजन) रांची में 10 से 20 अप्रैल की बजाय 29 अप्रैल से नौ मई तक होगी । 2 . दसवीं हाकी इंडिया जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2020 (बी डिवीजन) चेन्नई में 15 से 26 अप्रैल की बजाय 14 से 21 मई के बीच होगी । 3 . दसवीं हाकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2020 (बी डिवीजन) हिसार में 13 से 24 अप्रैल की बजाय तीन से 14 मई के बीच होगी । 4 . दसवीं हाकी इंडिया जूनियर पुरूष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2020 (ए डिवीजन) चेन्नई में 10 से 17 अप्रैल की बजाय 19 से 30 मई के बीच होगी । 5 . दसवीं हाकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (ए डिवीजन) रांची में 18 से 28 अप्रैल की बजाय सात से 17 मई के बीच होगी । 6 . दसवीं हाकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (ए डिवीजन) हिसार में 22 अप्रैल से तीन मई की बजाय 12 से 23 मई के बीच होगी । 7 . दसवीं हाकी इंडिया सब जूनियर पुरूष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (बी डिवीजन) इम्फाल में 26 अप्रैल से तीन मई की बजाय 28 मई से चार जून के बीच होगी । 8 . दसवीं हाकी इंडिया सब जूनियर पुरूष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (ए डिवीजन) इम्फाल में सात से 17 मई की बजाय तीन से 13 जून के बीच होगी ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता