बाबा भोले नाथ की प्रसिद्ध मन्दिर भद्रेश्वरनाथ भी बन्द

आवाम ए अज़ीज़ बस्ती :-उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में स्थित भद्रेश्वरनाथ मंदिर आज बंद है. बता दें हर सोमवार को यहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं और पूजा अर्चना करते हैं. मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के चलते मंदिर को बंद किया गया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. इसमें लखनऊ ,बनारस ,गोरखपुर ,कानपुर ,मेरठ ,बरेली ,आगरा ,प्रयागराज ,गाजियाबाद ,नोएडा ,अलीगढ़,सहारनपुर ,लखीमपुर ,आजमगढ़, मुरादाबाद शामिल है. 
इसके मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिशानिर्देश जारी किये हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि – ‘इन 15 जनपदों को जिला प्रशासन द्वारा लाॅकडाउन किया जा रहा है, यहां पर पेट्रोलिंग होगी.’ सीएम ने कहा, ‘जनता की सहायता के लिए पूरे प्रदेश के अंदर उ.प्र. पुलिस की पीआरवी 112 के हमारे लगभग 3000 फोर-व्हीलर, 1500 टू-व्हीलर सुरक्षा के साथ-साथ आवश्यक सामग्री पहुंचाने में भी मदद करेंगे.’ सीएम ने कहा, ’15 जनपद जिन्हें लाॅकडाउन किया जा रहा है, उनमें किसी प्रकार की कोई गतिविधि नहीं होगी, 23 से 25 तारीख तक यह कंटीन्यू रहेगा.’ 
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मेरी इन सभी जनपदों के सभी नागरिकों से अपील है कि कहीं बाहर न निकलें.किसी भी कार्य के लिए अनावश्यक भीड़ न लगाएं. किसी भी सार्वजनिक स्थान पर न जाएं क्योंकि हम उस स्टेज पर खड़े हैं कि थोड़ी सी लापरवाही नुकसानदायक हो सकती है.’


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकारिता जगत के पितामा को आखरी सलाम

मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई इटावा में मनाया गया खेल दिवस

मोरबी हादसे में मरने वालों की संख्या 145, 70 घायल, 50 से ज्यादा अब भी लापता